बाहर खतरा है : बच्चों को स्कूल भेजने में रिस्क, अपनी गाड़ी से बाहर जाना भी सुरक्षित नहीं; ठंड बढ़ेगी

[ad_1]

Chances of increase in cold in Bihar, visibility will decrease; temperature; Weather of Patna and Bihar

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


बिहार में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कई जिले में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बढते ठंड का बच्चे और बुजुर्ग परेशान बीमार पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं जमुई और मोतिहारी में ठंड के कारण दो छात्र की मौत की बात भी सामने आई है। पहला मामला मोतिहारी के चकिया प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यायल चकिया का है। यहां बुधवार को छठी कक्षा का छात्र बेहोश होकर गिर गया। स्कूल प्रबंधन उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। छात्र की पहचान बैसाहा गांव निवासी राजेश राम का 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।

बेतिया में अचानक छात्रा बेहोश होकर गिर गई थी

बेतिया में भी बुधवार को चौथी क्लास की छात्रा ज्योति कुमारी (10) बेहोश होकर अपने क्लास रूम में ही गिर गई थी। इन घटनाओं से बच्चों के अभिभावक परेशान हो गए। जबकि, इससे पहले शनिवार को जमुई में भी ठंड की वजह से सुमित कुमार नाम के एक छात्र की मौत हो गई थी। वह सात साल का था। बताया गया कि स्कूल में छुट्टी के समय ही सुमित के सिर में दर्द होने के बाद उल्टी होने लगी। इसके बाद उसकी मां ने पास के ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज कराया। सोमवार की सुबह उसकी हालत गंभीर होने लगी तो परिजनों ने उसे क्लीनिक में ले गए। यहां उसकी मौत हो गई।

मौसम वैज्ञानिक बोले- बढ़ेगी ठंड, सावधानी बरतें

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि अगले सात में ठंड बढ़ने के आसार हैं। हवा की गति में कमी आएगी। कनकनी बढ़ने के आसार हैं। कोहरा का प्रभाव बढ़ेगा। सुबह के समय कई इलाके में कोहरा दिखेगा। बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, कोल्ड वेव की स्थिति तो अभी नहीं लग रही है। जिस तरह की ठंड पड़ रही है, इसमें मौत सामान्य तौर पर नहीं हो सकती है। जो भी मौत की खबर सामने आ रही है उसकी जांच करवाई जा रही है। वैसे लोग जिन्हें हर्ट की कोई समस्या है या वह पहले भी बीमार रहते थे, वह जरा सतर्क रहें। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि बच्चे और बुजुर्ग ठंड से बचाव करें। गर्म कपड़ा पहनकर ही घर से निकलें। हर हाल में सावधानी बरतें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *