बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का तंज, बोले- “केंद्रीय जांच एजेंसियां मेरे घर में कार्यालय खोल सकती हैं”

[ad_1]

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का तंज, बोले-

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा है.

पटना:

बिहार (Bihar) उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि “सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग उनके आ‍वास पर अपने-अपने कार्यालय खोल सकती हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो दिन पहले आईआरसीटीसी घोटाले में यादव की जमानत रद्द करने की मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने यह बात कही है.यादव ने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) “सारी विश्वसनीयता खोकर” अब उन्हें किनारे लगाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि पार्टी को “2024 के लोकसभा चुनाव में हार का डर” है.

यह भी पढ़ें

यादव से जब सीबीआई के दिल्ली की एक अदालत का रुख करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसियों को यह प्रस्ताव दिया था.मैं उन्हें (सीबीआई, ईडी और आईटी) फिर से कह रहा हूं कि वे मेरे घर पर अपना कार्यालय खोल सकते हैं…यह उनके (अधिकारियों) के लिए सुविधाजनक होगा. मैंने हमेशा सीबीआई का सहयोग किया है.यह घोटाला भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के दो होटलों का परिचालन ठेका एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.

 ये भी पढ़ें: 

दुनियाभर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी अंतिम श्रद्धांजलि

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *