[ad_1]
Makar Sankranti 2024: बिहार में मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर बाजार तिलकुट से सज चुका है. लोग जमकर तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं. दूसरी ओर गंगा घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है. तिलकुट को मकर संक्रांति के मौके पर खास तौर पर तैयार किया जाता है. वहीं, आम लोग भी इसी त्योहार के दौरान इस चीज को काफी पसंद करते हैं. दुकानदार गुड़, चीनी से लेकर खाए के तिलकुट को बेच रहे है. बाजारों में सबसे अधिक गुड़ के तिलकुट की डिमांड होती है. वहीं, यह दुकानदारों के पास उपलब्ध भी है. चूड़ा- दही के साथ लोग तिलकुट खाते है. फिलहाल, बाजार तिलकुट की खूशबू से महक रहा है. राज्य में तिलकुट की मांग अधिक होती है. यहां इस त्योहार को भी धूमधाम से मनाया जाता है.
[ad_2]
Source link