बिहार में मकर संक्रांति पर कोहरे के आगोश में रहेंगे गंगा घाट, इस दिन स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देने का है विधान

[ad_1]

पटना. मकर संक्रांति पर गंगा और दूसरी नदियों के आसपास घनघोर कोहरे के आसार बने हुए हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि गंगेटिक बेल्ट में नमी की जबरदस्त मात्रा व सर्द पछुआ की धीमी गति से कोहरा सुबह व रात में गहराता रहेगा. इस तरह प्रदेश में कोहरे के हालात जारी रहेंगे. आइएमडी पटना ने अलर्ट किया कि उत्तरी बिहार के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे की परिस्थितियां बनने के आसार हैं. दक्षिण बिहार को कुछ राहत के आसार हैं. आइएमडी के आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण बिहार में अधिकतर जगहों पर दो से चार डिग्री तापमान में इजाफा हुआ है.

मकर संक्रांति पर ठंड से राहत नहीं

हालांकि उत्तरी बिहार में पारा अभी भी सामान्य से काफी कम है. भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 17.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है. पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहा.

स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देने का है विधान

मकर संक्रांति के दिन स्नान कर सूर्य को अर्घ देने का विधान है. मान्यता है कि जो मनुष्य इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य को जल अर्पित करता है, उसके दिन की शुरुआत अच्छे से होती है. उसके जीवन में नवीन ऊर्जा, शक्ति, तेजस्विता की प्राप्ति होती है और जड़ता, आलस्य व हीन भावनाएं सूर्य के प्रचंड ताप से भस्म हो जाती हैं. इस बार मिथिला और बनारसी पंचांग के अनुसार तिथियों में मतभेद नहीं है. इसलिए रविवार को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. हालांकि, कई लोग शनिवार को भी मकर संक्रांति मनायेंगे और सुख-समृद्धि के लिए कामना कर प्रसाद स्वरूप चूड़ा, दही, तिलकुट व रात को खिचड़ी का आनंद उठाएंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *