[ad_1]
बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियों के नेताओं का दल बदलने का दौर जारी है. शनिवार की दोपहर रमेश कुशवाहा और उनकी पत्नी विजयालक्ष्मी कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा से अलग होकर जेडीयू में शामिल हो गये. वहीं शाम होते-होते पूर्व मंत्री और वरिष्ठ जेडीयू नेता बीमा भारती ने नीतीश कुमार की पार्टी से नाता तोड़ लिया. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
बीमा भारती पर लगे थे पार्टी विरोधी गतिविधियों के लगे थे आरोप
बीमा भारती के जदयू से दिए गए इस्तीफे को पार्टी हाइकमान ने मंजूर कर लिया है. बताया जा रहा है कि बीमा भारती पिछले कई महीनों से राजद के संपर्क में थीं. हाल ही में विधानसभा सत्र और फ्लोर टेस्ट के दौरान भी बीमा भारती पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगे थे. जांच के दौरान उनके पति अवधेश मंडल की गाड़ी से हथियार बरामद हुआ था. इस आरोप में उनके पति और बेटे को जेल भेजा गया था.

बीमा भारती के राजद में शामिल होने की चर्चा
बीमा भारती के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह राजद में शामिल हो सकती हैं और पूर्णिया से लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं. हालांकि, पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर माना जा रहा है कि राजद यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ेगी. हाल ही में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया है. पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है.
कौन हैं बीमा भारती ?
बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के रूपौली विधानसभा से जेडीयू के टिकट पर विधायक हैं. वह साल 2000 में पहली बार विधायक बनीं. इस चुनाव में वो निर्दलीय उम्मीदवार खड़ी हुईं थी. इसके बाद उन्होंने 2005 का विधानसभा चुनाव राजद के टिकट पर लड़ा, इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अक्टूबर 2005 में हुए मध्यावधि चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और फिर जेडीयू में शामिल हो गईं. तब से वह लगातार विधायक हैं. वह दो बार मंत्री भी रह चुकी हैं.
Also Read : जदयू को कुछ और उम्मीदवारों की जरूरत हो तो बताएं, पार्टी में फूट पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज
[ad_2]
Source link