बीवी पर विवाद, जीजा बना शैतान: साले की चाकू से गोदकर हत्या, पत्नी को साथ न भेजने से था नाराज, पढ़िए पूरा मामला

[ad_1]


कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर-अहाना गांव में सोमवार रात पत्नी को मायके से विदा न करने से खफा जीजा ने साले को चाकू से गोद डाला। पत्नी अपनी पति की मारपीट से तंग आकर मायके में ही रह रही थी। बहन की हालत देखकर ही भाई ने उसे विदा करने से मना कर दिया था।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अलीपुर-अहाना निवासी रियाज खां (22) की बहन राफिया की शादी करीब पांच साल पहले सदर कोतवाली के कुसुमखोर निवासी चांद बाबू से हुई थी। चांद बाबू पर आरोप है कि वह नशे का आदी है।

साथ ही, पत्नी की पिटाई करता है। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर राफिया करीब एक माह पहले मायके आ गई थी। बहन की हालत देखकर रियाज चांद बाबू से खफा था। बताया जा रहा है कि चांद बाबू सोमवार को अपने एक साथी के साथ ससुराल पहुंचा और पत्नी को ले जाने की बात कही।



सीने में ताबड़तोड़ कई बार चाकू घोंपा

इस पर रियाज ने उसे शराब और बहन को मारने की आदत छोड़ने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों में बहस भी हुई।  इसके बाद सभी रात को खाना खाकर सो गए। रात में रियाज को सोता देखकर चांद बाबू ने उसके सीने में ताबड़तोड़ कई बार चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देकर वह साथी के साथ भाग गया।


चांद बाबू और एक अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट

रियाज की हालत नाजुक देखकर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  मंगलवार को रियाज के भाई बब्लू की तहरीर पर पुलिस ने चांद बाबू व एक अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।


चाकू से तबाड़तोड़ वार कर किया था मरणासन्न

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को उसका बहनोई उसकी बहन को लेने के लिए आया। साले ने पहले जीजा से शराब छोड़ने के बाद बहन को ले जाने की बात कही। शराब के नशे म़े उसके जीजा ने चाकू से हमला कर दिया। युवक की मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


पुलिस बोली- आरोपी की तलाश में दबिश

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया की आरोप है कि झगड़े के बाद जीजा ने साले की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *