बुजुर्ग के आगे लुटेरे पस्त: फोन झपटने रहे बदमाशों को 62 साल के सत्यपाल ने दौड़ाया, जान बचाकर भागे आरोपी

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

62 साल के सत्यपाल सिंह कुंडला के हौसले को सलाम…। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाश सत्यपाल से मोबाइल झपटने की गलती कर बैठे। बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए, उल्टा उनको भागना पड़ा। सत्यपाल बदमाशों के पीछे भागे तो बदमाश मौके पर ही अपनी स्कूटी छोड़कर अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूटी को अपने कब्जे में लिया। छानबीन के दौरान स्कूटी उत्तम नगर एरिया से चोरी की मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सत्यपाल सिंह कुंडला (62) परिवार के साथ जगजीत नगर, न्यू उस्मानपुर इलाके में रहते हैं। वह एनएचपीएल लिमिटेड से रिटायर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपना चश्मा ठीक कराने के लिए ब्रह्मपुरी आए थे। घर वापस लौटते समय डी-ब्लॉक में हर्बल पार्क के पास पहुंचे। इस बीच पीछे से स्कूटी सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। इन्होंने सत्यपाल से उनका मोबाइल झपटने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। पीड़ित सत्यपाल शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागे। अपने पीछे बुजुर्ग को आता देखकर बदमाश घबरा गए। उनको लगा कि पकड़े जाएंगे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह स्कूटी समेत गिर गए।

विस्तार

62 साल के सत्यपाल सिंह कुंडला के हौसले को सलाम…। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाश सत्यपाल से मोबाइल झपटने की गलती कर बैठे। बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए, उल्टा उनको भागना पड़ा। सत्यपाल बदमाशों के पीछे भागे तो बदमाश मौके पर ही अपनी स्कूटी छोड़कर अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूटी को अपने कब्जे में लिया। छानबीन के दौरान स्कूटी उत्तम नगर एरिया से चोरी की मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *