बेड़ो में युवक की गोली मार कर हत्या, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

[ad_1]

बेड़ो के साप्ताहिक सब्जी मंडी से गुरुवार की शाम खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहे शंकर कच्छप (30 वर्ष)को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके विरोध में लोग सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर दी. देर रात तक पदाधिकारी लोगों को समझाने में जुटे थे.

जानकारी के अनुसार, बेड़ो निवासी शंकर कच्छप ( पिता दिवंगत जेनदो कच्छप) अपने साला सुनील तिर्की के साथ सब्जी की खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने शंकर कच्छप को गोली मार दी. पीछे बैठा सुनील ने गोली चलने की आवाज सुनी लेकिन उसे पता नहीं चल पाया कि गोली शंकर को ही लगी. इसी बीच शंकर कुछ दूर तक बाइक चलाया और गिर गया. सुनील ने देखा कि शंकर के शरीर से खून बह रहा है. वह समझ गया कि उसे गोली लगी है. वह शोर मचाने लगा. आसपास के लोग जुटे और उसे बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर मृतक के भाई शम्भू कच्छप द्वारा बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है.

घटना के बात ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव को लेकर बेड़ो महाबीर चौक जाम कर दिया. साथ ही हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पचास लाख रुपया मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी.. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रताप मिंज व बीडीओ राहुल उरांव, बेड़ो के थाना प्रभारी रोशन कुमार, लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव, नरकोपी थाना प्रभारी देव् प्रताप प्रधान वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों की समझाया बुझाया. घटना की जानकारी मिलने पर लोहरदगा के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, पुर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने वरीय पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों से बात कर अविलंब गिरफ्तारी की बात कही. इधर जनप्रतिनिधियों ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी. इधर जन प्रतिनिधियों राकेश भगत, धनंजय कुमार रॉय, जुगेश उरांव ने घटना के बाद प्रशासन से चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट व हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *