बेमौसम बारिश के बाद अब बिजली की मार: आंखों के सामने धू-धूकर जल गई फसल और देखते रह गए किसान

[ad_1]

After unseasonal rains now lightning strikes Crop burnt in front of eyes and farmers kept watching

बेमौसम बारिश के बाद अब बिजली की मार: आंखों के सामने धू-धूकर जल गई फसल और देखते रह गए किसान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेमौसम बारिश के बाद अब बिजली के जर्जर तार किसानों पर कहर ढा रहे हैं। गुरुवार की सुबह कोन थाना क्षेत्र के देवाटन गांव में बिजली तार का टूटने से लगी आग में खलिहान में रखी फसल जलकर राख हो गई। आंखों के सामने धू-धूकर अपनी फसल को जलता देख किसान सदमे में है। 

ग्राम पंचायत देवाटन के टोला लौगांबाध निवासी औलाद मुहम्मद ने अपने पांच बीघे खेत में गेहूं, चना, मसूर की खेती की थी।

फसल कटाई के बाद उसे अपने दरवाजे के सामने बने खलिहान में रखा था। गुरुवार की सुबह करीब 5.30 बजे ऊपर से गुजरा एलटी तार अचानक टूटकर फसल पर गिर गया। तार में प्रवाहित करंट से खलिहान में आग लग गई।

यह भी पढ़ें- Varanasi ropeway: काशी विश्वनाथ धाम की ओर बढ़ा रोपवे, टावर के लिए मिली जमीनें, खर्च हुए करीब सवा दो करोड़ रुपए

देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि खलिहान में रखी पूरी फसल उसकी जद में आ गई। शोर गुल मचाते हुए लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। काफी प्रयास के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही कोन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास पानी की व्यवस्था नहीं होने से पूरी फसल घंटों जलती रही। ग्राम प्रधान ने बताया कि बिजली कर्मचारियों से जर्जर तार बदलने के लिए कई बार सूचना दिया गया,  मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीडित औलाद मुहम्मद ने बताया कि फसल बेचकर ही परिवार का जीविकोपार्जन चलता था, अब खाने तक को कुछ नहीं बचा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *