[ad_1]

                        प्रतीकात्मक तस्वीर
                                    – फोटो : Pixabay 
                    
विस्तार
गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में अपनी प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देखकर प्रेमी आत्महत्या करने को जेल रोड स्थित रेलवे ट्रैक पर लेट गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारियों ने युवक को ट्रैक से हटाया।
आरोप है कि युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण मालगाड़ी डासना रेलवे स्टेशन पर रोकनी पड़ी। शहीदनगर साहिबाबाद निवासी शहजाद का एक परिचित जिला कारागार में बंद है। शुक्रवार सुबह वह अपने एक दोस्त के साथ परिचित से मिलाई करने आया था।
मिलाई करने के बाद शहजाद सड़क किनारे खड़ा होकर शराब पीने लगा। इसी दौरान उसने अपनी प्रेमिका को एक अन्य युवक के साथ जाते देख लिया। उसने प्रेमिका को रोककर युवक के बारे में पूछताछ की।
प्रेमिका को जड़ा थप्पड़
उसके संतोषजनक जवाब न देने पर युवक ने प्रेमिका के थप्पड़ मार दिया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद शहजाद आत्महत्या करने के लिए जेल रोड स्थित रेलवे ट्रैक पर लेट गया। लोगों ने उसे हटाने के प्रयास किया लेकिन वह रेलवे ट्रेक से नहीं हटा।
[ad_2]
Source link