ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की बेटी ने किया कुचिपुड़ी डांस, यूके में दिखी भारतीयता की झलक

[ad_1]

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटी ने ब्रिटेन में भारतीयता की झलक दिखायी है. सुनकी की बेटी अनुष्का सुनक ने कई बच्चों के साथ ब्रिटेन में एक कार्यक्रम में कुचिपुड़ी डांस की. 9 साल की अनुष्का की डांस ने वहां मौजूद सभी लोगों को दिल जीत लिया.

अंतरराष्ट्रीय कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव 2022 में सुनक की बेटी ने किया डांस

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटी अनुष्का सुनक ने अंतरराष्ट्रीय कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव 2022 में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में 4 से 85 साल आयु वर्ग के करीब 100 कलाकारों ने हिस्सा लिया.

नृत्य महोत्सव में सुनकी की पत्नी ने भी लिया हिस्सा

अंतरराष्ट्रीय कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव 2022 में ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा सुनक के माता-पिता ने भी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लिया.

सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि हाल ही में ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले और यूके के 57वें प्रधानमंत्री बने. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के एक महीने बाद ऋषि सुनक की लोकप्रियता ब्रिटेन के मतदाताओं के बीच बढ़ी है. हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार सुनक की लोकप्रियता ज्यादा बढ़ी है. सुनक ने ऐसे समय कार्यभार संभाला है जब कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण जीवन लागत बढ़ गई है, जबकि अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.

ऋषि सुनक का भारत से क्या है कनेक्शन

42 वर्षीय ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार में हुआ. उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था. हालांकि सुनक के पिता केन्या के थे और उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *