[ad_1]

युवती की मौत् के बाद जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एक दिन पहले ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को गोली मारी गई। ब्वॉयफ्रेंड की मौत हो गई। एक दिन बाद अब गर्लफ्रेंड की लाश उसके कमरे में झूलती मिली। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या बता रही, लेकिन परिवार वाले इसे मर्डर कह रहे। 22 साल की युवती की लाश मिलने के बाद परिजनों ने कहा कि पुलिस दोनों हत्याओं की ठीक से जांच कर दोषी को सामने लाए।
डीएसपी ने कहा- आत्महत्या लग रहा, मगर जांच चल रही
शनिवार मध्य रात शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक निवासी स्मृति कुमारी की लाश मिली तो लोग दंग रह गए, क्योंकि एक दिन पहले ही उसके ब्वॉयफ्रेंड की हत्या हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरकटियागंज डीएसपी कुंदन कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।
शुक्रवार रात ब्वॉयफ्रेंड की हुई थी हत्या
परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और दोषियों को गिरफ्तार करे। उनका दावा है कि स्मृति ने सुसाइड नहीं किया। अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को टांग दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि राजेश श्रीवास्तव प्रॉपर्टी डीलर था। अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। स्मृति और राजेश के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों 7 साल से एक-दूसरे के करीब थे। शुक्रवार रात को अपराधियों ने राजेश और उसके दोस्त जितेंद्र को गोली मार दी थी। इसमें राजेश की अस्पताल में मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link