[ad_1]

जम्मू में कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारी
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के रास्ते में सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। ऐसे में प्रदेश में जल्द चुनाव होंगे। जम्मू में भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को कार्यालय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, परिसीमन आयोग की अंतिम रिपोर्ट व मतदाता सूचियां नए सिरे से तैयार हो चुकी हैं।
ऐसे में भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी चुनाव जल्द करवाए जाने की मांग की है। गुजरात में भाजपा की शानदार जीत पर आधारित सवालों पर उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी। इससे पहले बैठक में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पूरे देश के लिए भावनात्मक मुद्दा है।
सात दशक के संघर्ष के बाद यहां पर भाजपा राष्ट्रवाद को मजबूत करने में सफल रही है। ऐसे में जम्मू कश्मीर मे विधानसभा चुनाव भाजपा राष्ट्रवाद के एजेंडे पर लड़ेगी। चुनाव जीतने के लिए उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान भी किया।
उन्होंने कहा, चुनाव के लिए मिशन मोड के तहत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने देश को विभाजित करने का काम किया है और विदेशी ताकतों के इशारों पर काम करते हैं। उनसे राष्ट्र की सुरक्षा करने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मेहनत से करना है।
उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता हीरो की तरह जमीनी स्तर पर काम में जुट जाएं। सह प्रभारी आशीष सूद ने प्रदेश के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए राजनीतिक विजन के साथ चुनाव मैदान में उतरने के लिए कहा।
उन्होंने कहा, बूथ को मजबूत करने पर खास ध्यान केंद्रित करना होगा। महासचिव विबोध गुप्ता ने पार्टी नेताओं को जनता के बीच में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को नियमित सुनने की सलाह दी। महासचिव डॉ. देवेद्र कुमार मनेयाल ने मंडल और बूथ स्तर पर नियमित बैठकों के आयोजन पर बल दिया।
राजीव शर्मा ने जन पहुंच कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीस सचिव डॉ. नरेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह मन्हास, संजय बड़ू, इशांत महाजन, अंकित गुप्ता, डॉ. प्रदीप महोत्रा आदि भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link