[ad_1]

सुएला ब्रेवरमैन ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था.
लंदन:
ब्रिटेन (Britain) की नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को गृह मंत्री नियुक्त करने समेत अपनी कैबिनेट के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की मंगलवार को घोषणा की. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link