[ad_1]

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च माह में प्रस्तावित भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन एचपीसीए अध्यक्ष करेंगे। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुई अपेक्स कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान मैच की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में क्रिकेट स्टेडियम को जल्द तैयार करने के लिए कंपनी को निर्देश दिए गए।
बैठक में आगामी क्रिकेट सीजन पर चर्चा की गई, जिससे अधिक से अधिक क्रिकेट प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर नई प्रतिभाओं को तराशा जा सके। इस दौरान एचपीसीए के उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा, सचिव अवनीश परमार, सहसचिव विशाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह और अपेक्स कमेटी के सदस्यों में मनुज शर्मा, चंद्रशेखर मेहता, नैन कटोच और वजिंद्र शर्मा मौजूद रहे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि प्रस्तावित भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
[ad_2]
Source link