भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक से भारत को पहली पारी में 255 रन की बढ़त

[ad_1]

India-England Test match: Rohit, Gill's centuries, India lead by 255 runs in the first innings

रोहित शर्मा और शुभमन गिल
– फोटो : संवाद

विस्तार


भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे सीरीज के अंतिम मुकाबले में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी 255 रन की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 बनाए। भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने में डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने भी (65) रन का योगदान दिया। इसके अलावा सरफराज खान ने 56 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दिन का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। सीरीज में पहली बार गेंदबाजी कर रहे बेन स्टोक्स ने पहली ही गेंद पर रोहित को 103 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद गिल और पडिक्कल ने शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 279 तक पहुंचाया।

110 पर खेल रहे गिल को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया। गिल के आउट होने के बाद भी रन लगातार बनते रहे। गिल और पडिक्कल के बीच 97 रन की साझेदारी हुई। सरफराज खान 56 रन बनाकर शोएब बसीर का शिकार बने। इसके बाद 403 के स्कोर पर पडिक्कल को बसीर ने 65 रन पर पवेलियन भेजा। भारत ने 25 रन के अंतराल में तीन विकेट खोए। 427 पर ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा के विकेट गिरे। इसके बाद 428 के स्कोर पर अश्विन बिना खाता खोले टॉम हार्टले का शिकार हुए। दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए शोएब बसीर ने तीन, टॉम हार्टले ने 2 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटका।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *