भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद पर अमेरिका किसके साथ? NSA ने दिया बड़ा बयान

[ad_1]

India-Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद पर अमेरिका किसके साथ है? क्या भारत के खिलाफ जांच के कनाडा के प्रयासों का अमेरिका समर्थन करता है. तो आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब हां है, अमेरिका ने गुरुवार को अपने बयान में कहा है कि वह कनाडा में सीख अलगाववादी नेता प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में शामिल हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुए हत्या में भारत की कथित संलिप्तता के आरोपों की जांच के कनाडा के प्रयासों का समर्थन करता है.

निज्जर पर रखा गया था 10 लाख का नकद इनाम

बता दें कि बीते दिन 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर (45) की एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही जानकारी यह भी दें कि इसपर 10 लाख रुपये का नकद इनाम रखा गया था. कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने बीते सोमवार को इसका हत्याकांड में ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की संलिप्तता का आरोप लगाया. भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था.

भारत ने भी कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किया

इस मामले में जहां एक ओर कनाडा की ओर से एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के जवाब में भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. अब इसी मामले पर बयान देते हुए व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने कहा है कि जैसे ही हमने कनाडाई प्रधानमंत्री से आरोपों के बारे में सार्वजनिक रूप से सुना, हम स्वयं सार्वजनिक रूप से सामने आए और गहरी चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाने के लिए कानून प्रवर्तन प्रक्रिया के लिए हमारा समर्थन है.

‘मैं निजी राजनयिक बातचीत के सार में नहीं जा रहा’

एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवन ने यह भी कहा कि मैं निजी राजनयिक बातचीत के सार में नहीं जा रहा हूं, लेकिन हम अपने कनाडाई समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम उनके साथ करीबी तौर पर परामर्श कर रहे हैं. हम इस जांच में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हैं और हम भारत सरकार के भी संपर्क में हैं.’’ सुलिवन ने इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की अटकलों को ‘सिरे से’ खारिज कर दिया. मीडिया के एक वर्ग में ऐसे संकेत दिए जा रहे थे.

‘हम चाहेंगे कि जांच आगे बढ़े और आरोपियों को सजा मिले’

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने यह भी कहा कि हमें आरोपों को लेकर चिंतित हैं और हम चाहेंगे कि जांच आगे बढ़े और आरोपियों को सजा मिले. सार्वजनिक रूप से यह बात सामने आने के बाद से ही अमेरिका इसी रुख पर कायम है और जब तक यह सुलझ नहीं जाता है हम इसी रुख पर कायम रहेंगे.’’ कनाडाई आरोपों के संबंध में सबूतों को लेकर किये गये सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए सुलिवन ने कहा कि वह इस मंच से खुफिया या कानून प्रवर्तन मामलों पर बात नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रक्रिया चलने दूंगा. जैसा कि मैंने पहले कहा था, हम कनाडाई सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हम आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे.” सुलिवन ने जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडन की संभावित भारत यात्रा पर एक सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ”मेरे पास आज जनवरी में या किसी अन्य समय पर राष्ट्रपति की भारत यात्रा के बारे में घोषणा करने के लिए कुछ भी नहीं है.”

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *