[ad_1]

राहुल गांधी
– फोटो : Social Media 
ख़बर सुनें
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के तीसरे सप्ताह में जम्मू कश्मीर पहुंचने की उम्मीद है। लखनपुर के रास्ते प्रदेश में दाखिल होने वाली इस यात्रा की प्रदेश में पहली रात कठुआ में कटेगी। इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बरनोटी, चडवाल, दियालाचक इलाके में यात्रा के ठहरने की व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं।
कठुआ में कालीबड़ी के नजदीक यात्रा की पहली चाय होगी। ऐसी योजना है कि राहुल गांधी कठुआ में यहीं पर विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात करेंगे। प्रदेशिक भारत जोड़ो यात्रा प्रबंध कमेटी के सदस्य पंकज शर्मा ने बताया कि यात्रा के जम्मू कश्मीर में 20 जनवरी के लगभग दाखिल होने की उम्मीद है। यहीं से पंजाब कांग्रेस के राज्याध्यक्ष राजा बडिंग यात्रा का झंडा जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी को सौंपेंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही यात्रा कालीबड़ी तक पहुंचेगी। यहां यात्रा के लिए चाय की व्यवस्था की गई है। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित हैं। इसके लिए कुछ दिनों में यात्रा प्रबंधन के लिए भारत जोड़ो यात्रा कमेटी के सदस्य क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। इसके बाद उनके ठहरने को लेकर चिह्नित जगह सहित अन्य कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link