भीषण हादसे में 10 की मौत: मैरिज होम में चीख-पुकार के बीच निकाह की रस्में, शादी की खुशियां भूल मौके की ओर दौड़े

[ad_1]

moradabad road accident marriage ceremony was completed with simplicity After road accident

हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके में अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कैंटर ने सामने से आ रही टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक समेत मैजिक में सवार भोजपुर इलाके के 10 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मैजिक सवार सभी लोग रिश्तेदार की शादी में शामिल होने रामपुर जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों में दो सगी बहनें और मां-बेटे शामिल हैं। कैंटर चालक मौके से भाग गया।

भोजपुर क्षेत्र के गांव कोरवाकू निवासी डॉ. इसरार की बुआ मैसर जहां रामपुर के खेमपुर गांव में रहतीं हैं। रविवार को मैसर जहां की बेटी सायदा की शादी थी। डॉ. इसरार के परिवार और मोहल्ले की महिलाएं, पुरुष और बच्चे टाटा मैजिक में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने खेमपुर जा रहे थे। मैजिक में चालक समेत 23 लोग सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे टाटा मैजिक अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर खैरखाता गांव के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान सामने (दलपतपुर की ओर) से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर के चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक किया और टाटा मैजिक से जा भिड़ा। भीषण टक्कर के कारण दोनों वाहनों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए और दोनों पलट कर सड़क किनारे खाई में पहुंच गए।

आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस स्टाफ ने मैजिक सवार लोगों को अचेत अवस्था में भोजपुर सीएचसी और मुरादाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया। शुरुआत में तीन को मृत घोषित किया गया। शाम सात बजे तक मृतकों की संख्या 10 पर पहुंच गई। 13 घायल गंभीर अवस्था में उपचाराधीन हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *