[ad_1]

मंगल ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर चुके है. मंगल के इस गोचर के साथ ही मकर राशि में रूचक राजयोग बना है.

रूचक राजयोग पंचमहापुरुष योग में से एक माना गया है. क्योंकि मंगल मकर राशि में उच्च के होंगे.

मंगल के मकर राशि में आने से सूर्य और गुरु की युति बनेगी, जिससे आदित्य मंगल योग भी प्रभाव में रहेगा.

मंगल के मकर राशि में आने का बड़ा लाभ कर्क और मकर सहित कई राशियों राशियों को प्राप्त होागा.

मंगल गोचर से बनने वाले रूचक और आदित्य मंगल योग का किन किन राशियों को लाभ मिलने वाला है.

मंगल ग्रह के मकर राशि में आने से मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि के जातक के तरक्की के योग बना हुआ है.
[ad_2]
Source link