[ad_1]

                        अराजकतत्वों ने वाराणसी के चौरा माता मंदिर को बनाया निशाना
                                    – फोटो : सोशल मीडिया 
                    
विस्तार
वाराणसी में लंका थाने से चंद कदम की दूरी पर नगवा चौकी मार्ग पर स्थित चौरा माता मंदिर में गुरुवार की रात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की। साथ ही मंदिर के अंदर स्थापित चौरा माता और सरस्वती देवी की मूर्ति खंडित कर दी गई। इससे गुस्साए लोगों ने शुक्रवार की सुबह लंका से नगवा मार्ग पर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें- Varanasi: बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान होटल से बाहर निकाला, मुकदमा दर्ज करने की मांग,क्या है मामला
स्थानीय लोगों का कहना था कि मंदिर में जानबूझकर तोड़फोड़ की गई है। मौके पर पहुंचे नगवा वार्ड के पार्षद रवींद्र सिंह ने लंका थाने की पुलिस को तहरीर देकर मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम लगाए हुए लोगों को लंका थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही, अराजकतत्वों को जल्द चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
[ad_2]
Source link