मकर संक्रांति: मां वैष्णो देवी के दरबार में हुई विशेष पूजा, तीन घंटे के लिए खुले प्राकृतिक गुफा के कपाट

[ad_1]

Special worship will be done in the court of Maa Vaishno Devi today

Mata Vaishno Devi Katra
– फोटो : amar ujala

विस्तार


धर्मनगरी में मां वैष्णो देवी के दरबार में रविवार को मकर संक्रांति पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों के लिए प्राकृतिक गुफा के कपाट भी खोले गए। करीब तीन घंटे तक श्रद्धालुओं को प्राकृतिक गुफा से माता के दर्शन करने का असवर प्राप्त हुआ। संख्या अधिक होनो कपाट बंद करने पड़े। इसके बाद फिर एक बार नई गुफा के रास्ते श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए बढ़े। 

माता श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से आगे की यात्रा में उतार-चढ़ाव को देखकर ही प्राकृतिक गुफा के कपाट दिन भर खुले रखने का निर्णय लिया जाएगा। उधर, उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से कटड़ा पहुंच और रवाना हो रही हैं। इससे मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। एक से 12 घंटे तक ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिससे पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

इससे पहले पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को 19 हजार 573 के करीब भक्तों ने पंजीकरण करवाकर मां के दरबार में माथा टेका। शनिवार शाम सात बजे तक 18 हजार के करीब भक्त पंजीकरण करवाकर भवन की ओर प्रस्थान का चुके थे। शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *