मथुरा: चोरी की योजना बना रहे थे छह चोर, पुलिस ने इस तरकीब से दबोचे

[ad_1]

Mathura: Six thieves were planning theft police caught them with this trick

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा में बरसाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऊंचागांव से चोरी की योजना बनाते छह चोरों को पकड़ा। पकड़े गए चोरों से तमंचा और ब्लेड बरामद किए। आरोपी रात में चोरी और दिन में जेबकटी का काम करते थे। आरोपियों पर शामली, मुजफ्फरनगर, बरसाना में मुकदमे दर्ज हैं। 

एसपी देहात त्रिगुन विशेन ने बताया कि थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान बार्डर के गांव ऊंचागांव में पानी की टंकी के पास छह चोर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पुलिस टीम ने छापा मारते हुए दीवार की आड़ में छिपकर चोरी की योजना बना रहे छह आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। 

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मजनू पुत्र ब्रजपाल निवासी गंगेरुगढ़ी थाना कांधला जिला शामली, वेदपाल पुत्र सृजन निवासी रावर थाना मधुवन करनाल हरियाणा, राज कुमार पुत्र सूरजी निवासी गढ़ी दौलत कांधला जिला शामली, ओमवीर पुत्र कुलवन्त निवासी इस्लामपुर धसोली कांधला जिला शामली, सहन्दर पाल पुत्र कुलवन्त निवासी इस्लाम पुर शामली,  मिंटू पुत्र जिलेसिंह निवासी इस्लामपुर थाना धसोली जिला शामली बताया।

पकड़े आरोपियों से एक तमंचा, जिंदा कारतूस के  साथ आरी ब्लेड व शेविंग ब्लेड बरामद किए। एसपी देहात त्रिगुन विशेन ने बताया कि यह लोग बड़े शातिर किस्म के हैं। यह दिन में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मंदिरों में जाकर चेन स्नैचिंग , जेबकटी करना और रात में  चोरी करते थे।  पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *