मथुरा पहुंचे गदर-2 के निर्माता अनिल शर्मा: बोले- फिल्म ऐसी बनाओ कि चलती रहे और लोगों के दिलों में भी बसी रहे

[ad_1]

Film Gadar two director Anil Sharma and actor Utkarsh Sharma worshipped Yamuna ji who reached Mathura

गदर-2 के निर्माता अनिल शर्मा मथुरा पहुंचे।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे फिल्म गदर-2 के निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने यमुना जी में पूजा-अर्चना की। साथ ही यमुना महारानी की महाआरती में शामिल हुए। 

’22 साल बाद दर्शकों का वही प्यार। तब भी सिनेमाघरों के बाहर ऐसे ही दृश्य आम थे। टिकट के लिए मारामारी, कई दिनों तक की एडवांस बुकिंग…सिनेमा हाल के अंदर सीटियां, हूटिंग और तालियां…यह सब गदर एक प्रेम कथा के साथ लोगों के दिलों के जो तार जुड़े थे, उसी का नतीजा है’। गदर-2 की पहले नौ दिन में बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता से उत्साहित निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा ने रविवार को अमर उजाला से विशेष बातचीत में यह बात कही। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *