मर्सिडीज कार खरीदनी है तो जल्दी करें, अगले महीने से इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें

[ad_1]

Mercedes Benz Price Hike: अगर आपको महंगी गाड़ियों का शौक है और आनेवाले दिनों में नयी मर्सिडीज कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने पूरे मॉडल रेंज में कीमत बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी आगामी 1 अप्रैल 2023 से अपनी सभी कारों और एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.

कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने विभिन्न कार मॉडलों की कीमतों में दो से 12 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कीमतें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी. कंपनी तीन महीनों में दूसरी बार अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है. कंपनी ने कहा कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में एक अप्रैल, 2023 से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने बताया कि कंपनी यूरो की विनिमय दर पर नजर रखे हुए है और पिछले कुछ महीनों में रुपया इसकी तुलना में कमजोर हुआ है. उन्होंने कहा, अक्टूबर में एक यूरो लगभग 78-79 रुपये का था, जो अब 87 रुपये है. इससे दबाव बढ़ रहा है और अगर हम ऐसा कदम नहीं उठाते हैं तो भारत में हमारा व्यापार प्रभावित होगा.

ऐसे में अप्रैल से कंपनी की ‘ए-क्लास लिमोजिन’ की कीमत दो लाख रुपये तक बढ़ जाएगी और ‘जीएलए एसयूवी के एस 350डी लिमोजिन’ की कीमत सात लाख रुपये बढ़ेगी. ‘मर्सिडीज मेबैक एस 580’ के दाम 12 लाख रुपये बढ़ जाएंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *