[ad_1]
PHOTOS: बुला रहीं औली की खूबसूरत वादियां…चारों तरफ बर्फ ही बर्फ, स्कीइंग का शौक है तो बस चले आइए…
शहर की सड़कों, वाहनों, घरों की छतों पर बर्फ जमने से पूरी मसूरी दोपहर तक सफेद नजर आई। धनौल्टी, बुरांशखंडा में भारी संख्या में सैलानी बर्फ देखने पहुंचे जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। मसूरी की मालरोड, कंपनी गार्डन, कैमल बैक, लालटिब्बा, नागटिब्बा में पर्यटकों की भीड़ रही।
    
    
        
 
बुरांशखंडा निवासी पर्यटन व्यवसायी सुरेश कुमार कोहली ने कहा, बर्फबारी के बाद क्षेत्र में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। नलों में पानी जम गया है। रात में तापमान माइनस तीन से चार डिग्री तक रहा।
       
 
बर्फ पड़ने के बाद वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया। कैंपटी रोड और लंढौर मार्ग पर पड़ी बर्फ में कई वाहन फंस गए। वाहनों को निकालने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने धक्का लगाया। कैंपटी मार्ग में एक भारी ट्रक बर्फ पर सरककर बीच सड़क पर मुड़ गया। इससे लंबा जाम लगा रहा।
       
 
बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए कई जगह बंद हो गया। एनएच अधिकारियों ने सूचना मिलने पर मौके पर चार जेसीबी मशीन भेज दी। एई अमित त्यागी ने बताया कि बुरांशखंडा, धनौल्टी, कद्दूखाल सहित चार स्थानों पर जेसीबी मशीन भेजी गई हैं। अधिकांश सड़कों से बर्फ हटा ली गई। कुछ स्थानों पर बर्फ हटाने का कार्य देर शाम तक जारी रहा।
       
 
कहां कितने इंच बर्फ
– लालटिब्बा पांच
– मंलिगार चार
– मालरोड तीन
– कैमल बैक तीन
       
 
[ad_2]
Source link