[ad_1]

पीड़ित परिवार ।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महराजगंज जिले में निचलौल ब्लॉक के जिम्मेदारों की मनमानी के चलते बालीमें निवास करने वाली सोना देवी का परिवार इन दिनों दर-दर भटकने को मजबूर है। क्योंकि यहां पर पात्र एक गरीब परिवार से रकम की मांग पूरा नहीं हुई, तो जिम्मेदारों ने उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से कटवा दिया है।
वही अब मामले को तुल पकड़ता देख ब्लॉक के जिम्मेदार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पल्ला झाड़ने में लगे हैं। हालांकि पीड़ित परिवार इस मामले में जिला मुख्यालय पहुंच डीएम से शिकायत करते हुए नोटरी के माध्यम से बताया है कि साहब मैं गरीब हूं….रकम नहीं देने पर सूची से मेरा नाम कटवा दिया गया है।
बाली गांव के रहने वाली सोना देवी (65) ने बताया है कि उनके पास महज 25 डिस्मिल कृषि भूमि है। वह पति छब्बी और तीन बेटे दिनेश, संतोष और अशोक के साथ गांव में टीनशेड और तिरपाल के नीचे गुजर करती है। करीब 5 वर्ष पहले शौचालय योजना का लाभ मिला था। जिसे किसी तरह बनवा ली है।
इसे भी पढ़ें: गीडा में 150 से अधिक प्लाॅटाें का इसी महीने होगा आवंटन, लक्ष्य से आधे ही आए थे आवेदन
[ad_2]
Source link