[ad_1]

धमकी कॉल।
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव गंथरी शाहपुर में अवैध खनन को लेकर मामला हुआ। लेखपाल ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया। जिसके बाद गांव की महिला ने लेखपाल को धमकी दी। लेखपाल की तहरीर के आधार पर एसडीएम के आदेश के बाद धमकी देने वाली महिला के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
गांव गंथरी शाहपुर हल्का लेखपाल मुकेश कुमार ने सिकंदराराऊ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है कि उसके क्षेत्र में मिटटी का अवैध खनन चल रहा है। प्रकरण को लेकर अगसौली पुलिस चौकी ने सुरेश पुत्र जमादार सिंह को मिट्टी से भरी ट्राली सहित पकड़ा। ट्रॉली-ट्रैक्टर को चौकी पर खड़ा करा लिया।
इससे गुस्साई सुरेश पुत्र जमादार सिंह की पुत्री प्रीति ने उसे फोन पर धमकी दी कि तूने यह गलत किया है, तेरा जीना हराम कर दूंगी, तू खनन किसी कीमत पर नहीं रोक पायेगा। लेखपाल ने कहा कि धमकी के बाद उसे लगने लगा कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। प्रकरण को लेकर एसडीएम वेद सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुये कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद वैधानिक कायर्वाही करने के आदेश जारी कर दिये।
[ad_2]
Source link