महोत्सव का आगाज: आसमान से ताज का दीदार, मुंबई का वड़ा पाव; देश के अलग-अलग प्रसिद्ध सामानों व व्यंजन का लुफ्त

[ad_1]

Minister SP Singh Baghel inaugurated Carnival Festival by cutting ribbon at Shilpgram in Agra

महोत्सव का आगाज: आसमान से ताज का दीदार, मुंबई का वड़ा पाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा के शिल्पग्राम में ताज कार्निवल का आगाज हो गया। इसमें मुंबई का वड़ा पाव, पंजाब की फुलकारी, वृंदावन की तुलसी माला और फिरोजाबाद के कांच के सामान उपलब्ध हैं। साथ में हॉट एयर बैलून में बैठकर ताज का दीदार। ये सब ताज कार्निवल में होगा। 10 नवंबर तक चलने वाले इस मिनी ताज महोत्सव का मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने रंगारंग शुभारंभ किया।

ताजमहल आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए पहली बार पर्यटन विभाग ताज कार्निवल का आयोजन कर रहा है। पहले दिन मंगलवार को आगरा, मथुरा, वृंदावन, फिरोजाबाद आदि जिलों से आए लोगों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कार्निवल का फीता काटा। गणेश वंदना से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई। 

यह भी पढ़ेंः- बेरहम मां: बिना बताए की शादी…अब पांच माह के मासूम को झाड़ियों में फेंका; सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

प्रो. बघेल ने कहा कि ताज के साये में आयोजित कार्निवल से पर्यटक यहां पर स्थानीय हैंडीक्राफ्ट और उत्पादों के साथ यूपी के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे। इस दौरान मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश आदि मौजूद रहे।

पहली बार आगरा में स्टॉल लगाई है। आगरा वासियों के लिए वृंदावन से भगवान की खास थ्री पीस पोशाक, राजस्थानी पगड़ी, माता रानी के वस्त्र, मोर मुकुट इत्यादि लेकर आए हैं , जो सही दामों में वृंदावन की पोशाक लोगों को मिल सकेंगी। हमारे पास 20 रुपये से 500 रुपये तक का सामान है।  -राजेश सिंह (वृंदावन)

यह भी पढ़ेंः- 

UP: तीन बच्चों के बाप को हुआ प्यार…गांव आकर कर ली दूसरी शादी, हकीकत सामने आई तो परिवार में आया भूचाल

फिरोजाबाद सिर्फ कांच की चूड़ियों के लिए ही फेमस नहीं है बल्कि कांच की लाइटों पर हाथों से डिजाइन कर टेबल लैंप को तैयार करते हैं। इसे मुजेक्ट आर्ट कहते हैं। हमारे पास कांच की लाइट 200 से 1500 रुपये में उपलब्ध है।  -प्रेम वीर( फिरोजाबाद)

30 मिनट में स्केच तैयार

जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल यूथ फेस 2023 में तीसरी रैंकिंग लाने वाली गुंजन शर्मा की चित्रकारी के भी लोग कायल हो रहे हैं। गुंजन सिर्फ 30 मिनट में लोगों की स्केच बनाकर तैयार कर रहीं हैं। अछनेरा की गुंजन ने बताया कि पहली बार ताज कार्निवल में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है।

पांच दिन हॉट एयर बैलून का उठा सकेंगे लुत्फ

संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि ताज कार्निवल रोज सुबह 11 से रात 11 बजे तक चलेगा। मुख्य आकर्षण हॉट एयर बैलून राइड है। पांच दिन तक राइड का पर्यटक लुत्फ उठा सकते हैंं। बुधवार से लोग हॉट एयर बैलून में उड़ान भर सकेंगे। बैलून शिल्पग्राम पार्किंग में रहेगा। जमीन से 100 मीटर ऊंचाई तक इसे रस्सी से बांधकर उड़ाया जाएगा। प्रति व्यक्ति 500 रुपए टिकट है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *