[ad_1]

तस्वीर आजादी की कॉपी चेक करती प्रोफेसर सुनीता गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ अमर उजाला द्वारा मां तुझे प्रणाम के तहत आजादी की तस्वीर विषय पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में देव पहले, अर्नव दूसरे और रीतिमा तीसरे स्थान पर रहीं। यह प्रतियोगिता 17 अगस्त को हुई थी।
प्रतियोगिता में जिले के कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, नीहार मीरा नेशनल स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, मदर्स टच स्कूल, श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल और थ्री डॉट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
सोमवार को इन विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रों का मूल्यांकन डीएस कॉलेज के चित्रकला विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुनीता गुप्ता ने किया। मूल्यांकन में देव शर्मा ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल पहले, अर्नव सेठी कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल दूसरे और रीतिमा भारद्वाज विजडम पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहीं। इनके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार जय जादौन थ्री डॉट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल, कीर्ति कश्यप श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल, जरीफ केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, सताक्षी सारस्वत कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, प्रिंस वर्मा शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, दक्ष शर्मा नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को दिया गया।
[ad_2]
Source link