[ad_1]

Lalitpur Double Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर में प्रेमिका से बात किए जाने का विरोध करने पर की गई पत्नी और पुत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी की मां और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
वहीं पोस्टमार्टम में मां-बेटी के सिर में गंभीर चोट पाई गई है। इसी कारण उनकी मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मां के अलावा बेटी की भी गला दबाकर नहीं बैट से हमलाकर हत्या की गई थी।
शहर के मोहल्ला चांदमारी निवासी नीरज द्वारा सात जनवरी की देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर हुए झगड़े में अपनी पत्नी मनीषा और एक वर्षीय पुत्री निपेक्षा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।
मनीषा व निपेक्षा के सिर की हड्डी टूटी पाई गई। मनीषा के सिर पर तीन से चार बार क्रिकेट बैट से हमला किया गया था, जबकि निपेक्षा के सिर पर एक बार क्रिकेट बैट से हमला होना पाया गया। हालांकि इस हमले में निपेक्षा के सिर से खून नहीं निकला था।
[ad_2]
Source link