[ad_1]
Maruti Brezza Relaunched: मारुति सुजुकी इंडिया की माइल्ड हाईब्रिड कार ब्रेजा है. यह कंपनी का काफी पॉपुलर और टॉप सेलिंग मॉडल है. अभी हाल के दिनों में मारुति सुजुकी ने इसके सीएनजी वेरिएंट को भी बाजार में लॉन्च किया है. फिलहाल, मारुति ने माइल्ड हाइब्रिड कार ब्रेजा के टॉप मैनुअल वेरिएंट को मामूली बदलाव के साथ री-लॉन्च किया है. यह कार काफी किफायती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 14.14 लाख रुपये तक जाती है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.
मारुति सुजुकी ब्रेजा के वेरिएंट्स
भारत के एक्स-शोरूम में मारुति सुजुकी ब्रेजा चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ सीएनजी किट के साथ आती हैं. इसीलिए इसे माइल्ड हाइब्रिड कार कहा जाता है. इसका जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट ब्लैक एडिशन में भी उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा का कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी ब्रेजा कार छह मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें सिजलिंग रेड, ब्रेव खाखी, एक्सूबरंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक रूफ के सिजलिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाखी और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर कलर शामिल हैं. वस्तुत: यह एक फाइव सीटर कार है, जिसमें पांच सवारियां बैठकर आसानी से सफर कर सकती हैं. इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा का इंजन
मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101 पीएस की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की च्वॉइस दी गई है. इस गाड़ी के सीएनजी वर्जन में भी यही इंजन ऑप्शन मिलता है. हालांकि, इसका पावर आउटपुट 88 पीएस और 121.5 एनएम है, जो रेगुलर मॉडल से कम है. सीएनजी वर्जन में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा का माइलेज
मारुति सुजुकी ब्रेजा के एमटी वेरिएंट के एलएक्सआई और वीएक्सआई मॉडल एक लीटर में करीब 20.15 किलोमीटर का माइलेज देता है. इसके अलावा, ब्रेजा एमटी जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर, ब्रेजा एटी के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर और इसके सीएनजी एमटी एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई में 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर्स और मुकाबला
मारुति सुजुकी ब्रेजा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिं, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं. इसका बाजार में किआ सोनेट, रेनो काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति फ्रॉन्क्स से है.
[ad_2]
Source link