मानगो में मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गयी रैली, वोट करने की शपथ दिलायी गयी

[ad_1]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो नगर निगम की ओर से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली निगम के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरते हुए गांधी मैदान पहुंची. उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीओ पारूल सिंह, उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने कपड़े का थैला का उपयोग करने, प्लास्टिक को न कहें, वोट को हां कहे का संकल्प दिलाया. इस दौरान 85 से अधिक उम्र के पांच और सबर जनजाति के वोटरों को सम्मानित किया. अतिथियों ने इस दौरान छात्रों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाये गये मतदाता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग का अवलोकन किया. मिट्टी के दीपों से मतदान का संदेश : मानगो निगम परिसर को सोमवार की शाम दीप मालाओं से सजाया गया. उसमें जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 और मतदान दिवस 25 मई को रेखांकित किया गया. महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से रंगोली तैयार की गयी थी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *