मायावती की मांग: पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकार, कहा- डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान

[ad_1]

Mayawati says people are more desperate in double engine ki sarkar.

बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पुरानी पेंशन बहाली मामले का जल्द समाधान करने की मांग की है। शनिवार को जारी अपने बयान में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी बढ़ती हुई महंगाई के कारण त्रस्त है।

केन्द्र व यूपी सहित विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। जिसका समाधन होना बहुत ज़रूरी है। बीएसपी भी यह मांग करती है।

ये भी पढ़ें –  मुस्लिमों पर सभी का फोकस, सपा-बसपा के अलावा BJP भी रुख भांपने में लगा रही एड़ी-चोटी का जोर

ये भी पढ़ें – यूपीपीसीएस: लेखपाल का बेटा बना एसडीएम, तीन साल तक स्मार्टफोन का नहीं किया इस्तेमाल

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केन्द्र व यूपी सरकार को सही नीयत व नीति के साथ काम करना जरूरी है। ऐसी जनसमस्यायें भाषणबाजी से नहीं हल होती हैं। खासकर तब जब यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है। इसका समाधान जरूरी है।

 

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी बीते दिनों पार्टी कार्यालय पर बैठक की थी और पदाधिकारियों से निकाय चुनाव को लेकर जी जान से जुटने की अपील की थी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *