मारुति क्राउन को मार्केट से रिमूव कर देगी KIA की ये मिनी फॉर्च्यूनर! बिना पैसे के भी ला सकते हैं घर

[ad_1]

Kia Seltos Offer: क्या आप नए साल पर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास डाउन पेमेंट करने के लिए पैसों का जुगाड़ नहीं है? अगर आपके पास डाउन पेमेंट के पैसे नहीं हैं, तो कोई बात नहीं. दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई की सहयोगी कंपनी किआ मोटर्स मिनी फॉर्च्यूनर के विकल्प के तौर पर खरीदी जाने वाली किआ सेल्टोस पर जीरो पेमेंट ऑफर पेश कर रही है. किआ मोटर ने अभी हाल ही में किआ सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को बाजार में लॉन्च किया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस कार की कीमत में करीब 15,000 रुपये तक का इजाफा भी कर दिया है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

किआ सेल्टोस की कीमत

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने सेल्टोस कार की कीमत में इजाफा किया है, जिसके चलते ये एसयूवी कार 15,000 रुपये तक महंगी हो गई है. सेल्टोस में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो काम के तो हैं, लेकिन इनकी ज्यादा बात नहीं होती है. यही फीचर्स इसे मिनी फार्च्यूनर का विकल्प बनाती है. एक्स-शोरूम में किआ सेल्टोस कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.30 लाख रुपये तक जाती है.

किआ सेल्टोस के वेरिएंट

किआ सेल्टोस कार तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन तीन वेरिएंट्स में भी कई सब-वेरिएंट भी शामिल हैं. मसलन, टेक लाइन वेरिएंट में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस जैसे सब वेरिएंट्स मिलते हैं. वहीं, जीटी लाइन में दो वेरिएंट जीटीएक्स प्लस (एस) और जीटीएक्स प्लस आते हैं. एक्स-लाइन वेरिएंट में फेस्टिव सीजन के दौरान किफायती एक्स-लाइन (एस) वेरिएंट को लॉन्च किया गया है.

किआ सेल्टोस के कलर्स

किआ सेल्टोस में आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन दिया गया है. इसमें स्पार्कलिंग सिल्वर, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे, प्यूटर ओलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट शामिल हैं. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.

किआ सेल्टोस इंजन और ट्रांसमिशन

किआ सेल्टोस एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) मिलते हैं. नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.

किआ सेल्टोस के फीचर्स

किआ सेल्टोस एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले फीचर भी मिलते हैं, जिनमें एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं.

किआ सेल्टोस के सेफ्टी फीचर्स

सवारियों की सुरक्षा के लिहाज से किआ सेल्टोस कार में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं. नई सेल्टोस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.

किआ सेल्टोस का मुकाबला

भारत के कार बाजार में किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर से है. इसके अलावा, इसकी टक्कर सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट से भी है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *