मिर्जापुर लूटकांड: कोतवाल और चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, अब तक पकड़े नहीं जा सके बदमाश

[ad_1]

Mirzapur robbery Case Four policemen including SHO and Daroga suspended miscreants could not caught

मिर्जापुर लूट और गार्ड की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन लूट कांड में एसपी ने चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। मामले में कटरा कोतवाल, डंकिनगंज चौकी प्रभारी, बीट आरक्षी व पीआरवी बाइक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। मंगलवार दोपहर डंकिनगंज चौकी से 200 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक के सामने गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बदमाशों के भागने के बाद जिले को सील करने की सूचना भी देर से दी गई।

बैंक के बाहर पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली। बदमाश डंकिनगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी से होकर भागे थे। इसको देखते हुए पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी। एसपी अभिनंदन ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी व चौकी प्रभारी डंकिनगंज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षी जयप्रकाश व पीआरवी बाइक के आरक्षी श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया है। घटना से कुछ देर पहले ही पीआरवी बाइक सवार बैंक के पास से गुजरे थे। बदमाश घटनास्थल पर आधे घंटे से मौजूद थे। अभी और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

लूट के रुपये पर पुलिस की चुप्पी

 कैश वैन से लूट मामले में पुलिस पहले दिन से लूट के रुपये के बारे में जानकारी नहीं दे रही है। कैश वैन के कैशियर पवन यादव ने तो बताया कि 35 लाख रुपये कैश थे। पुलिस ने पवन यादव की तहरीर पर चारों अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आकलन करने के बाद धनराधि का विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सूटकेस में मिली युवती की अर्धनग्न लाश: जंगल में दुर्गंध के साथ भिनक रही थीं मक्खियां, मंजर देख सन्न रह गए लोग

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *