[ad_1]
मिस्र में एक मिनीबस के नहर में गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 7 अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. यह हादसा मिस्र के उत्तरी डकालिया प्रांत में हुआ. मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
मिनीबस में कुल 46 लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि मिनीबस में कुल 46 लोग सवार थे. जिसमें छात्रों का ग्रुप भी शामिल है. मौके पर 18 एम्बुलेंस को लगाया गया है. घायलों को दो अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है मरने वालों में 6 महिलायें और तीन बच्चे भी शामिल हैं.
22 killed as minibus falls into canal in Egypt
Read @ANI Story | https://t.co/YpHLGNq9Do#Egypt #RoadAccident #Minibus pic.twitter.com/UK2pC7sCfp
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2022
मुआवजे की घोषणा
हादसे की सूचना मिलने के साथ ही मुआवजे की घोषणा कर दी गयी है. सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को 100,000 मिस्र पाउंड का भुगतान किया जाएगा. जबकि अन्य पीड़ितों के परिवारवालों को 25000 पाउंड और घायलों को 5000 पाउंड दिया जाएगा.
[ad_2]
Source link