मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: बरेली में 511 युगलों ने लिए सात फेरे, 27 जोड़ों को निकाह कुबूल

[ad_1]

538 couples got married under mukhyamantri samuhik vivah yojana in Bareilly

दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता दूल्हा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को बरेली क्लब में आयोजित समारोह में 511 जोड़ों ने सात फेरे लिए। दांपत्य सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। वहीं, 27 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कुबूल किया। दो दिवसीय समारोह के पहले दिन 538 युगल एक दूजे के हो गए। बरेली के क्लब के मैदान में गायत्री परिवार के सदस्यों और पदाधिकारियों ने विवाह संपन्न कराए। निकाह के लिए काजी भी मौजूद रहे।

सीडीओ ने बताया कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए आशीर्वाद के साथ प्रेशर कुकर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, बिछिया, पायल, बॉक्स, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, साड़ी आदि उपहार भी दिए गए। वधू के बैंक खाते में 35,000 रुपये भेजे जा रहे हैं।

हिंदू बनी मुस्लिम टीचर: नेहा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से की शादी, मां बोलीं- बेटी को साथ रखने को तैयार, पर…

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री के प्रतिनिधि अनिल कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ जगप्रवेश ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। सीडीओ ने बताया कि बहेड़ी, आंवला, शेरगढ़, मझगवां, आलमपुर जाफराबाद, नवाबगंज, भदपुरा, रिछा के 600 से अधिक जोड़ों के विवाह शुक्रवार को होंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *