मुरादाबाद: पांच लाख दो.. नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे, बदमाशों ने रेलवे कर्मी से मांगी रंगदारी

[ad_1]

Moradabad: Demand for extortion of Rs 5 lakh from railway worker, threat to kill

एसएसपी दफ्तर मुरादाबाद
– फोटो : संवाद

विस्तार


रेलवे कर्मचारी से फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने और नौकरी नहीं करने देने की धमकी भी मिल रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

मूलरूप से कटघर के जैतिया सादुल्लापुर निवासी मित्रपाल सिंह ने बताया कि वह रेलवे में ट्रेन मैनेजर के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी मुरादाबाद रेल मंडल में चल रही है। वह परिवार के साथ मझोला के खुशहालपुर बैंक कॉलोनी में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को उनके पास गांव के ही ब्रजकिशोर का फोन आया। उसने बताया कि टिंकू और पप्पू उसके पास आए थे। उन्होंने ब्रजकिशोर से कहा कि ट्रेन मैनेजर मित्रपाल से पांच लाख रुपये की रंगदारी लेनी है। इसके बाद तीन बार ब्रजकिशोर ने कॉल कर इसकी जानकारी उसे दी।

जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग मोबाइल में सुरक्षित है। पप्पू को पांच लाख रुपये दे दें, वह बार-बार फोन कर कह रहा है कि रकम नहीं मिली तो हम उसे नौकरी नहीं करने देंगे और झूठा मुकदमा लिखवाकर या खुद को गोली मारकर या चोट पहुंचाकर मित्रपाल को फंसा देंगे।

उसे नौकरी करना भूला देंगे। आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। हमारे खिलाफ पहले ही केस दर्ज हैं एक दो केस और हो जाएंगे तो क्या असर पड़ेगा। धमकियां मिलने के बाद पीड़ित बहुत डरा है।

उसने इस मामले की शिकायत कटघर थाने में की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। तब पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। सीओ कटघर डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि जैतिया साहदुल्लापुर निवासी टिंकू और पप्पू के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *