[ad_1]
मेक्सिको से फिर एक बार में गैंगवार की खबरें सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार गुआनाजुआतो के एक बार में बुधवार को हथियारों से लैस एक समूह ने गोलीबारी की. इस घटना में करीब 9 लोगों की मौत हो गई है. बताते चले कि अपराधियों ने इस घटना के बाद एक पोस्टर भी छोड़े हैं. लेकिन पुलिस अबतक अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी है.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9 बजे हथियारों से लैस एक समूह बार में पहुंचा था. जहां गिरोह के कुछ अपराधियों ने गोलियां चलाई और एक धमकी भरे पर्चे भी छोड़े हैं. इस गोलिबारी में करीब 9 लोगों की घटनास्थल पर ही गोली लगने से मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि, घटना में 5 की संख्या में पुरुष और 4 की संख्या में महिलाओं की मौत हुई है. जबकि 2 अन्य महिलाएं गंभीर रुप से घायल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अबतक किसी अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है.
बताते चले कि मेक्सिको में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इससे पहले इरापुआटो शहर के एक बार में गैंगवार की खबरें सामने आई थी. इस घटना में हथियारों से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई,जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, बीते सितंबर महीने में भी एक अन्य गोलीबार की घटना हुई, जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने सत्ता में आने पर देश में लगातार हो रही हिंसा को कम करने का वादा किया था. हालांकि सरकारी आंकड़े देखें, तो देश में साल 2022 में पहले के मुकाबले अपराधा का ग्राफ गिरा है.
[ad_2]
Source link