मेरठ: युवक को थाने में बैठाया, बाइक में तमंचा रखता सीसीटीवी में कैद हुआ सिपाही, परिजनों का IG दफ्तर पर हंगामा

[ad_1]

Meerut: man rushed to police station, constable caught on CCTV keeping gun in bike, ruckus

बाइक में तमंचा रखता सिपाही
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


मेरठ से सटे खरखौदा में पुलिस पर जमीन के पारिवारिक विवाद में एक पक्ष से साठगांठ कर बाइक में तमंचा रखकर युवक को अवैध हिरासत में लेने का आरोप लगा है। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। परिजनों ने आईजी से मामले की शिकायत की। जिस पर आईजी ने एसएसपी को तत्काल जांच कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। 

खरखौदा क्षेत्र के खन्द्रावली गांव निवासी अशोक त्यागी का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि दूसरे पक्ष से मिलकर पुलिस अशोक के परिवार का उत्पीड़न कर रही है। 

यह भी पढ़ें: माहौल बिगाड़ने का प्रयास: मेरठ के एनएएस कॉलेज में टोपी लगाने पर युवक को पीटा, बहन के साथ फीस जमा करने गया था

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *