मौत के बाद भी उतारा कर्ज: बेटे की सड़क हादसे में हो गई थी मौत, पिता को मिला दो लाख का चेक, पढ़ें पूरा मामला

[ad_1]

Even after the death in Auraiya, the son paid off the loan, the son had died in a road accident, the father go

मृतक के पिता को चेक देतीं शाखा प्रबंधक शिखा सेंगर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरैया जिले के ककोर थाना क्षेत्र में बेटे द्वारा कराए गए बीमा का चेक पिता को मिला तो परिजनों की आंखों से आंसू छलक आए। बैंक ने दो लाख का चेक परिवार को सौंपा, तो पिता बोले बेटा दुनिया छोड़ने से पहले पिता का कर्ज उतार गया।

कंचौसी के आशा का पुरवा गांव निवासी हरगोविंद खेती किसानी करके गुजर बसर करते हैं। उनके पांच बेटे बेटियां हैं। तीसरी नंबर के बेटे प्रहलाद की 21 सितंबर 2022 को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे परिवार पूरी तरह टूट चुका था।

पिता ने बताया कि बेटा पढ़ाई करने के साथ ही गेल में नौकरी करता था। बुधवार को बैंक शाखा ककोर से दो लाख की चेक मिली, तो आंखें फटी की फटी रह गई। वह समझ ही नहीं पाया कि आखिर यह रुपये उसे क्यों मिले। उन्होंने कहा कि मुझे पता ही नहीं बेटे ने ये कब किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *