मौसम अपडेट: जम्मू में तपिश से छूटने लगे पसीने, कश्मीर के तापमान में उछाल..आज कुछ हिस्सों में राहत के आसार

[ad_1]

Heat started rising in Jammu and Kashmir, relief expected in some parts today

जम्मू में गर्मी से बचने के लिए पानी में कूदते बंदर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

साफ मौसम के बीच जम्मू में आसमान से अंगार बरसने लगे हैं। तपिश से पसीने छूट रहे हैं। गर्म हवा का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच जम्मू में शुक्रवार को दिन का पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। जम्मू सहित कश्मीर के लगभग सभी हिस्सों में दिन का पारा सामान्य से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों में भी भीषण गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 13 और 14 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अधिकांश मौसम साफ रहेगा। जम्मू में दिन की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई।

दिन चढ़ने के साथ गर्मी ने तेवर दिखाए। दोपहर को गर्मी का भरपूर अहसास हुआ। सीधी धूप में शरीर से पसीना बहने लगा है। पिछले तीन दिन में जम्मू के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां शुक्रवार को दिन का पारा सामान्य से 1.4 डिग्री चढ़कर 38.3 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बनिहाल में दिन का तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री चढ़कर 28.2, बटोत में सामान्य से 2.6 डिग्री चढ़कर 27.8, कटड़ा में सामान्य से 2.2 डिग्री चढ़कर 35.5 और भद्रवाह में सामान्य से 4.9 डिग्री चढ़कर 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री चढ़कर 27.0, पहलगाम में सामान्य से 3.9 डिग्री चढ़कर 24.0 और गुलमर्ग में 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में बीती रात का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अब मौसम सामान्य, नुकसान की आशंका नहीं : कृषि निदेशक

कृषि निदेशक जम्मू केके शर्मा का कहना है कि कुछ समय पहले मौसम में उतार चढ़ाव आया था। लेकिन अब मौसम सामान्य हो गया है, जिससे भविष्य में फसलों को नुकसान नहीं होगा। अगले दस दिन तक गेहूं की कटाई पूरी कर ली जाएगी और इस दौरान लगभग मौसम साफ रहेगा।

पिछले दिनों जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है, उनके प्रभावित किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि विभाग की ओर ले चालू योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। पर्यावरणविद डा. सीएम सेठ के अनुसार पहले हुए मौसम में बदलाव से कृषि और बागवानी क्षेत्र को नुकसान हुआ है।

ऐसे मौसम का पूरे जलवायु पर भी असर दिखता है। अगर भविष्य में भी मौसम सामान्य से बिगड़ता है तो इसका कृषि और बागवानी पर अधिक प्रभाव रहेगा। फिलहाल मौसम सामान्य हो गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *