[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण एवं यार्ड रिमाडलिंग कार्य की वजह से 11 से 30 मार्च तक गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं 15 से अधिक ट्रेंनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा तो कुछ का संचलन तय स्टेशन से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिए 11 से 25 मार्च तक तथा प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य की वजह से 26 से 30 मार्च तक विभिन्न ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस रूट पर दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद गोरखपुर से प्रयागराज तक सभी रेल खंड का दोहरीकरण हो जाएगा। इससे जहां ट्रेनों को समय से चलाने में मदद मिलेगी वहीं अतिरिक्त ट्रेनों का संचलन की राह भी आसान हो जाएगी।
[ad_2]
Source link