यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यात्रा आसान करेंगी दो होली स्पेशल ट्रेनें, आने जाने में होगी आसानी

[ad_1]

भारतीय रेल

भारतीय रेल
– फोटो : शटरस्टॉक्स

विस्तार

रेलवे प्रशासन ने होली पर्व पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 08183/08184 सांतरागाछी जं.-बलरामपुर-सांतरागाछी जं. होली स्पेशल एवं 08028/08027 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, सांतरागाछी जं.-बलरामपुर होली स्पेशल छह मार्च को सांतरागाछी जं. से रात 8.30 बजे प्रस्थान कर खड़गपुर दूसरे दिन टाटा नगर, पुरूलिया, गया, सासाराम, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर से शाम 6.00 बजे छूटकर आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, तुलसीपुर से होकर बलरामपुर रात 10.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में यह ट्रेन आठ मार्च को बलरामपुर से सुबह 08.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे छूटकर दूसरे दिन सांतरागाछी जं. सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

रांची-बलरामपुर होली स्पेशल पांच से

रांची-बलरामपुर होली स्पेशल पांच मार्च को रांची से रात 11.55 बजे चलकर दूसरे दिन मूरी जं., बोकारो स्टील सिटी, गया, सासाराम, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर से शाम 6.00 बजे छूटकर आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, तुलसीपुर से छूटकर बलरामपुर रात 10.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में यह ट्रेन सात मार्च को बलरामपुर से 08.45 बजे चलेगी और गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे छूटकर दूसरे दिन रांची सुबह 5.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *