[ad_1]

भारतीय रेल
– फोटो : शटरस्टॉक्स
विस्तार
रेल प्रशासन ने दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़-गोरखपुर एवं गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी के बीच चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल दो एवं नौ मार्च, को डिब्रूगढ़ से 19.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गुवाहाटी से 06.25 बजे चलकर तीसरे दिन गोरखपुर 07.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में यह ट्रेन सात एवं 14 मार्च को गोरखपुर से 07.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन डिब्रूगढ़ 21.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल 04 एवं 11 मार्च को गोरखपुर से 17.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बरौनी से 02.45 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 11.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन छह एवं 13 मार्च को न्यू जलपाईगुडी से 15.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 06.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
तीन मार्च से चलेगी जननायक एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा त्रैसाप्ताहिक जननायक एक्सप्रेस का संचलन दरभंगा से 03 मार्च से तथा अमृतसर से 05 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।
[ad_2]
Source link