यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेनों में सफर होगा आसान, लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे, यहां जानें- वो कौन सी हैं गाड़ियां

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई रूटों पर संचालित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इससे यात्री वहन क्षमता में वृद्धि होगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12046/12045 चंडीगढ़-नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस में 23 दिसंबर से वानानुकूलित कुर्सीयान जोड़कर चलाया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 12408/12407 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमी एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी वाले कोच जोड़े जाएंगे। ट्रेन संख्या 14624/14623 फिरोजपुर कैंट-छिंदवाड़ा- फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस में वातानुकूलित 3 टीयर कोच 22 दिसंबर से जोड़े जाएंगे।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 22401/22402 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला में एसी-3 कोच, ट्रेन संख्या 22412/22411 आनंद विहार टेर्मिनल-नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल अरुणाचल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी एसी थ्री कोच, ट्रेन संख्या 14224/14223 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस में स्लीपर-2 कोच, ट्रेन संख्या 12265/12266 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 12054/12053  अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस में कुर्सीयान, ट्रेन संख्या 14308/14307 संगम एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा नये साल से ट्रेन संख्या 12444/12443 आनंद विहार टेर्मिनल-हलदिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी 3 कोच 3 जनवरी से जोड़कर चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14010/14009  आनंद विहार टर्मिनल- बापूधाम-आनंद विहार टर्मिनल चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस में 1 जनवरी से कोच जुड़ेगा। ट्रेन संख्या 14612/14611  श्री माता वैष्णो देवी  कटरा- गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में वानानुकूलित 3 टीयर  इकॉनमी कोच 5 जनवरी से जुड़ेगा। ट्रेन संख्या 12231/12232 लखनऊ–चंडीगढ़-लखनऊ  सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकुलित इकॉनमी कोच 2 जनवरी से जोड़कर चलाया जाएगा।

विस्तार

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई रूटों पर संचालित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इससे यात्री वहन क्षमता में वृद्धि होगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12046/12045 चंडीगढ़-नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस में 23 दिसंबर से वानानुकूलित कुर्सीयान जोड़कर चलाया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 12408/12407 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमी एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी वाले कोच जोड़े जाएंगे। ट्रेन संख्या 14624/14623 फिरोजपुर कैंट-छिंदवाड़ा- फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस में वातानुकूलित 3 टीयर कोच 22 दिसंबर से जोड़े जाएंगे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *