[ad_1]
जानकारी के मुताबिक गांव बिलंदापुर निवासी 23 वर्षीय आशीष कुमार मंगलवार शाम को सास और साली को लेकर ससुराल गया था। रात में परिवार को सूचना मिली कि आशीष घायल अवस्था में गांव बालेमऊ भट्ठे के पास पड़ा। परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत देखकर सन्न रह गए।
आशीष का एक हाथ और एक पैर काट हुआ था। शरीर पर अन्य जगह भी गहरे घाव थे। परिजन उसे गाड़ी से अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान परिवार के किसी सदस्य ने उसका वीडियो बनाकर बयान रिकॉर्ड कर लिया।
सूरज ने बताया कि आशीष की पत्नी कुसुमा देवी छह माह से मायके गांव ररूआ में रह रही है। मंगलवार को आशीष की सास और बड़ी साली प्रीति देवी घर आईं थीं। दोनों ने कुसुमा को विदा करने की बात कही और आशीष को साथ लेकर चली गईं।
सूचना मिलने के बाद जब आशीष के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी सास और साली मौके पर नहीं थी। पुलिस की जांच के मुताबिक युवक की मौत हादसे में हुई है। उसकी साली का भी हाथ टूटा है। सास भी घायल हुई है। वहीं युवक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि शाम तक तहरीर नहीं दी थी।
[ad_2]
Source link