यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर केस: वीडियो बनाकर बोला- पुलिस छापा तो लगता रहता है.. अब दवाखाने का दरवाजा खुल चुका

[ad_1]

FIR on YouTuber Abdullah Pathan: Made video said - Police raids keep happening... now door dispensary has open

मुरादाबाद में अपने दवाखाने पर अब्दुल्ला पठान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुरादाबाद का यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान फिर से चर्चा में आ गया है। इस बार उसे पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है। कुंदरकी थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके बाद वह गायब हो गया है।

लाइक्स और कमेंट्स के लिए कभी दांतों से बाइक उठाने तो कभी ट्रैक्टर खींचने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में फेमस होने वाले पठान की पुलिस जोरशोर से तलाश कर रही है। वर्दी पहन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो वह पुलिस की नजर में आ गया।

इसके बाद कुंदरकी कस्बा के पुलिस चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने ढकिया जुम्मा निवासी अब्दुल्ला पठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि अब्दुल्ला ने जनता को धोखा देने के उद्देश्य से पुलिस की वर्दी पहनी है। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में वह पुलिस की वर्दी पहने हैं।

जिस पर ताज और बिल्ले भी लगाए हुए हैं। एसपी देहात संदीप कुमार मीना का कहना है कि मुकदमे की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। इससे करीब दस दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापा मारा था। यहां से टीम ने सैंपल लिए थे।

टीम को 36 ऐसी दवाइयां मिली थीं। जिस पर किसी भी कंपनी का नाम नहीं था। टीम ने दवाखाने पर सील लगा दी थी। इस मामले में भी अब्दुल्ला पठान का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह बोल रहे हैं कि छापा तो लगता रहता है। अब दवाखाने का दरवाजा खुल चुका है। इसके बाद उसने लोगों को फिर से दवाएं देना शुरू कर दिया था। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *