[ad_1]

Prayagraj News : यूपीपीएससी।
– फोटो : प्रयागराज
विस्तार
कड़ी मेहनत और लगन से बार-बार पीसीएस के इंटरव्यू तक पहुंचने वाले जो अभ्यर्थी आखिरी पड़ाव में असफल हो रहे हैं, उनके भविष्य को संवारने का काम भी अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) करेगा। आयोग का प्रयास होगा कि ऐसे अभ्यर्थियों को निजी संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलें। आयोग की यह पहल अभ्यर्थियाें को काफी राहत प्रदान करने वाली है।
बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी मिल जाएंगे जो आठ-दस साल से पीसीएस परीक्षा में लगातार शामिल हो रहे हैं। कई बार इंटरव्यू तक का सफर भी पूरा किया, लेकिन अंतिम रूप से सफलता नहीं मिली। पीसीएस अफसर बनने के लिए कई अभ्यर्थी ओवरएज होने की दहलीज पर पहुंच गए हैं और कई अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं।
आयोग अब ऐसे सभी अभ्यर्थियों का प्रमाणित डाटा तैयार करेगा, लेकिन इसके लिए पहले अभ्यर्थियों से उनकी सहमति ली जाएगी। अगर अभ्यर्थी इसके लिए तैयार है तो प्रमाणित डाटा में अभ्यर्थी का नाम एवं फोन नंबर शामिल किया जाएगा और आयोग इसे अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा, ताकि निजी एजेंसियां ऐसे मेधावियों को अपने यहां नौकरी के लिए आमंत्रित कर सकें।
[ad_2]
Source link